Sunita Jauhari : Welcome to my blog !! सुनीता जौहरी : सब पढ़े और पढ़ाएं सबका मनोबल बढ़ाएं

गिरते अश्रू ( कहानी संग्रह)

एक बेड पर एक व्यक्ति का भयंकर एक्सीडेंट हुआ है। साथ ही एक महिला थी जो घुटनों में सिर दबाकर रो रही थी । शंभू का दिल पसीज गया वह महिला को सांत्वना देते हुए बोला
"माँ जी, बिल्कुल ना घबराइए,आपके पति बिल्कुल भले-चंगे होकर ही जाएँगे।" औरत फिर भी रोती रही,उसने कहा कि "अस्पताल की फीस बहुत है वह कहाँ से लाएगी।"शंभू को उस पर दया आ गई।
"आप बिल्कुल चिंता ना करें,वह सब भी हो जाएगा।"
जैसे ही शंभू उस व्यक्ति को देखता उसे लगता है जैसे उसने बरसों पहले इस चेहरे को कहीं देखा है ।स्मृति पटल पर थोड़ा जोर देने पर उसे याद आ जाता है कि यह चेहरा उसने कहाँ देखा है ?उसे सब याद आता है।

आखिर उसे क्या याद आता है? वह व्यक्ति कौन था,जिसका एक्सीडेंट हुआ था? उस व्यक्ति से शंभू का क्या नाता था?
इन्हीं सब सवालों के जवाब जानने के लिए पढ़िए "गिरते अश्रू"(कहानी संग्रह) मंगवाने के लिए कमेंट बॉक्स में मैसेज करें या हमें मेल करें...
sunitajauhari4@gmail.com
या अमेज़न लिंक द्वारा मंगवाएं...https://amzn.in/d/bGkSJEq

Post a Comment

0 Comments

Sunita Jauhari :- Thanks for visiting my blog !! " सब पढ़े और पढ़ाएं सबका मनोबल बढ़ाएं " - सुनीता जौहरी