Sunita Jauhari : Welcome to my blog !! सुनीता जौहरी : सब पढ़े और पढ़ाएं सबका मनोबल बढ़ाएं

बसर सहमा हुआ सा है

नई किताब का विमोचन: "बसर सहमा हुआ सा है"

जौहरी पब्लिशर द्वारा प्रकाशित, ममता तिवारी की नवीनतम पुस्तक "बसर सहमा हुआ सा है" पाठकों के लिए उपलब्ध है। इस पुस्तक की कीमत 250 रुपये है।

"बसर सहमा हुआ सा है" एक मार्मिक और विचारोत्तेजक पुस्तक है जो पाठकों को जीवन के विभिन्न पहलुओं पर विचार करने के लिए प्रेरित करती है। ममता तिवारी की लेखनी ने इस पुस्तक को एक अद्वितीय और प्रभावशाली बनाया है।

पाठकों को यह पुस्तक जरूर पढ़नी चाहिए और इसके माध्यम से जीवन के अनुभवों को समझने का प्रयास करना चाहिए।

इसका अमेज़न लिंक - https://www.amazon.in/dp/B0F7FTSGXR

Post a Comment

1 Comments

Anonymous said…
👍💐

Sunita Jauhari :- Thanks for visiting my blog !! " सब पढ़े और पढ़ाएं सबका मनोबल बढ़ाएं " - सुनीता जौहरी