Sunita Jauhari : Welcome to my blog !! सुनीता जौहरी : सब पढ़े और पढ़ाएं सबका मनोबल बढ़ाएं

न धीर धरतें

नयन नेह झर-झर झरतें
हृदय हाय! न धीर धरतें ।।

नव वय लतिका उर द्वार
खोल पंखुड़ी देख मधु बहार
कण्ठ अगणित नेह तार
जन जननि शरण लेते
नयन नेह झर-झर झरतें
हृदय हाय! न धीर धरतें ।।

प्रेम भर ,कर प्रणय गान
भर छवि अब खुलें प्राण
श्वेत दृग नीर कल-कल
निश्चल बह रही रख ध्यान
देख पल्लव- दल किरणें
नयन नेह झर-झर झरतें
हृदय हाय! न धीर धरतें ।।

श्याम केश मुख शोभा पा रहें
ज्यों बादलों में घिर चंद्रमा रहें
ज्योति की तन्वी किरण हंसी
गेह में प्रिय नेह भर- भर रहें
मन मयूर झूम-झूम नृत्य करतें
नयन नेह झर-झर झरतें
हृदय हाय! न धीर धरतें ।।

 खिल उठें नवयौवन लतिका
 लहरा रहे हैं सारे तरु पतिका
 कलरव करतें पाखी नभ में 
 मंद- मंदतर मलयज बहतें
नयन नेह झर-झर झरतें
हृदय हाय! न धीर धरतें ।।

सरि में मुख अपना देखती
मिलन- वृन्त में वह झूमती
विस्मृत हो गई पटल से जग 
कल्पना के मृदुल समीकरण में युवती
डूबती निर्मल प्रणय में बहतें
नयन नेह झर-झर झरतें
हृदय हाय! न धीर धरतें ।।
------------------------------
© सुनीता जौहरी
वाराणसी उत्तर प्रदेश
 



Post a Comment

2 Comments

बहुत ही सुंदर सृजन
Anonymous said…
वाह ,बहुत सुंदर

Sunita Jauhari :- Thanks for visiting my blog !! " सब पढ़े और पढ़ाएं सबका मनोबल बढ़ाएं " - सुनीता जौहरी